Press Conference, Darbhanga, 4th Darbhanga International Film Festival 2016
DARBHANGA, 14 January, 2016, आज 14 जनवरी 2016, गुरूवार को दरभंगा फिल्म क्लब के राज्य समन्वय कार्यालय शास्त्री चौक दरभंगा में दरभंगा फिल्म क्लब, नयी दिल्ली के द्वारा चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी | यह आयोजन प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में दरभंगा में आयोजित होने वाले इस फिल्म महोत्सव के रूप रेखा में बदलाव एवं तिथि परिवर्तन को लेकर किया गया |
इस वार्ता में सर्वप्रथम दरभंगा फिल्म क्लब के संयोजक ललित कुमार झा ने प्रेस प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए दरभंगा फिल्म क्लब की स्थापना एवं इसके उद्देश्य तथा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की सफलता पर संक्षिप्त चर्चा की| फिल्म महोत्सव की रूप रेखा में होने वाले बदलाव पर उन्होंने कहा कि अब फरवरी माह के बदले प्रत्येक वर्ष नवम्बर महीने में यह उत्सव आयोजित की जाएगी तथा समारोह में सेमिनार/कार्यशाला जैसे कार्यक्रमों को भी शामिल किया जाएगा | साथ ही उन्होंने पिछले तीन फिल्म महोत्सव के अपेक्षित परिणाम सामने आने की भी चर्चा की |
इस फिल्म महोत्सव के संबंध में तकनिकी चर्चा करते हुए पी. आर. ओ अमन अभिषेक श्रीवास्तव ने पिछले तीन फिल्म महोत्सव का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया | उन्होंने कहा कि धीरे – धीरे विदेशी फिल्मों तथा दक्षिण भारतीय फिल्मों की सहभागिता इस उत्सव में बढ़ रही है | साथ ही बाहर के फिल्मकारों कि बढती उपस्थिति इस उत्सव को एक अच्छी दिशा देते हुए सफल बना रही है |
वार्ता को आगे बढ़ाते हुए रवि खंडेलवाल ने कहा कि बिहार में इस तरह के प्रयासों से फिल्म एवं मीडिया के क्षेत्रों में विकाश की रफ़्तार तेज हो सकती है | फिल्मों के विकास का सीधा संबंध अर्थव्यवस्था से होता है और इस तरह के आयोजन के फलस्वरूप बढ़ने वाले फिल्मों के विकास यहाँ की अर्थव्यवस्था से सम्बंधित समस्याओं को कम करने में अहम भूमिका निभा सकती है | यह बात दरभंगा फिल्म क्लब के सदस्य अनंत देव ने कही |
वार्ता के पूर्वार्थ क्षण में दरभंगा फिल्म क्लब के संस्थापक व चेयरमैन मेराज सिद्दीकी ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे | उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे को उठाना और फिल्मों के माध्यम से उसे समाज के समक्ष प्रस्तुत करना ही उनके इस कार्यक्रम का उद्देश्य है | उन्होंने नए फिल्मकारों एवं फिल्मों के विभिन्न विधाओं से सम्बंधित लोगों को एक अच्छी प्लेटफार्म दिलाने की दिशा में सार्थक प्रयास की आवश्यकता पर विशेष बल देने की बात कही |
उल्लेखनीय है कि मेराज सिद्दीकी स्वयं फिल्मकार हैं और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर उन्होंने कई वृत्त चित्र तथा शोर्ट फिक्शन फिल्मों का निर्माण किया है | अभी तक तीन फिल्म महोत्सव के सफल आयोजन से संतुष्ट दिख रहे मेराज ने बिहार में मौजूद प्रतिभाओं को सराहते हुए बिहार में इस क्षेत्र में आधारभूत संरचना की मौजूदा कमी पर चिंता व्यक्त की | साथ ही कहा कि इस दिशा में आम जन से लेकर सरकार तक के संवेदनशील होने को लेकर सकारात्मक पहल करने की ज़रूरत है |
वार्ता के इसी क्रम में संयोजक ललित कुमार झा ने बिहार में एक फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में पहल करने की बात कही | दरभंगा फिल्म क्लब के कार्यकारी सदस्य रोहित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास निश्चित रूप से बिहार के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे |
अंत में मीडियाकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लक्ष्मण मिश्रा ने अब तक के सफल आयोजन का श्रेय मीडिया को दिया | साथ ही आशा व्यक्त की कि मीडिया के अहम भूमिका के सहारे ही हम इस उत्सव को एक अच्छी दिशा प्रदान कर सकते हैं | इस मौके पर दरभंगा फिल्म क्लब के सदस्य मोहम्मद अजमत, मोहम्मद वकील उपस्थित रहे |