Posts

Showing posts with the label Media Coverage

4th Darbhanga IFF 2017 Concluded

Image
शुक्रवार दिनांक 27 जनवरी 2017 को चौथे दरभंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव 2017 के दिन के सत्र का उद्घाटन प्रोफेसर साकेत कुशवाहा वाइस चांसलर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, अजय नाथ झा प्रॉक्टर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, अजीत कुमार सिंह रजिस्ट्रार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा फिल्म क्लब के संयोजक ललित कुमार झा तथा दरभंगा फिल्म क्लब के चेयरमैन मेराज सिद्दकी ने संयुक्त रुप से किया | पहली ओपनिंग फिल्म कफन की स्क्रीनिंग की गई जिसके निर्देशक-निर्माता अचल मिश्रा फिल्म समारोह में मौजूद थे और उन्होंने दर्शकों से फिल्म के बाद बातचीत भी की, यह फिल्म मैथिली भाषा में बनी हुई है जो प्रेमचंद की एक लघुकथा पर आधारित है | समारोह में इस फिल्म के कलाकार भी उपस्थित थे| कल ही शुक्रवार को चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पहले दिन की सांध्यकालीन सत्र का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के चौरंगी पर हुआ| दरभंगा फिल्म क्लब द्वारा आयोजित इस सत्र का उद्घाटन शाम 6:00 बजे माननीय वित्त मंत्री श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड के मशहूर हास्य...

Press Conference, Darbhanga, 4th Darbhanga International Film Festival 2016

Image
DARBHANGA, 14 January, 2016, आज 14 जनवरी 2016, गुरूवार को दरभंगा फिल्म क्लब के राज्य समन्वय कार्यालय शास्त्री चौक दरभंगा में दरभंगा फिल्म क्लब, नयी दिल्ली के द्वारा चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी | यह आयोजन प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में दरभंगा में आयोजित होने वाले इस फिल्म महोत्सव के रूप रेखा में बदलाव एवं तिथि परिवर्तन को लेकर किया गया | इस वार्ता में सर्वप्रथम दरभंगा फिल्म क्लब के संयोजक ललित कुमार झा ने प्रेस प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए दरभंगा फिल्म क्लब की स्थापना एवं इसके उद्देश्य तथा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की सफलता पर संक्षिप्त चर्चा की| फिल्म महोत्सव की रूप रेखा में होने वाले बदलाव पर उन्होंने कहा कि अब फरवरी माह के बदले प्रत्येक वर्ष नवम्बर महीने में यह उत्सव आयोजित की जाएगी तथा समारोह में सेमिनार/कार्यशाला जैसे कार्यक्रमों को भी शामिल किया जाएगा | साथ ही उन्होंने पिछले तीन फिल्म महोत्सव के अपेक्षित परिणाम सामने आने की भी चर्चा की |

Press Conference, Patna, 4th Darbhanga International Film Festival 2016

Image
PATNA, 03 January, 2016, Darbhanga Film Club has organized a press conference today on 03 Jan 2016 at Premchand Rangshala Patna regarding the 4th Darbhanga International Film Festival 2016 . The festival coordinator Mr. Lalit Kumar Jha announced that the 4th Darbhanga International Film Festival 2016 will be held in November 2016. All the team members of this festival were present in the press conference.

Press Conference 2nd DIFF 2014

Image

Media Khabar News Story

Media Khabar published news story about DIFF http://mediakhabar.com/cinema/82-cinema/4756-darbhanga-antarrashtriy-film-festival.html