1st Day of 3rd Darbhanga International Film Festival 2015

19th February 2015

आज वृहस्पतिवार को पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर, बेला पैलेस के सभागार में तृतीय दरभंगा अन्तर्रष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2015 आरम्भ हुआ | फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा प्रक्षेत्र श्री अमित कुमार जैन ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया जबकि विशिष्ट अतिथि शेखर क्लासेज के निदेशक निखिल गौरव रहे |

समारोह का उद्घाटन करते हुए I.G अमित जैन ने कहा कि बिहार वह भी खासकर दरभंगा में इस तरह के फेस्टिवल का होना सचमुच दरभंगा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरवशाली परंपरा की शुरुआत है | उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की एक समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा रही है | दर्शन और साहित्य के क्षेत्र में यह क्षेत्र हमेशा से अव्वल रहा है, ऐसे में इस तरह के आयोजन से यहाँ के लोगों को एक नयी प्रेरणा मिलेगी साथ ही पूरे क्षेत्र का समुचित विकास होगा | इस आयोजन को लेकर दरभंगा फिल्म क्लब की उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की | उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि इस तरह के आयोजन को लेकर एक समुचित आधारभूत संरचना के विकास को लेकर भी काम करने की आवश्यकता है |

विशिष्ट अतिथि के रूप में निखिल गौरव ने बताया कि मिथिलांचल में फिल्मों के निर्माण की दिशा में इस तरह का प्रयास होना आवश्यक है जिससे विश्व भर में मिथिलांचल की प्रतिष्ठा बरक़रार रहेगी | उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में प्रारम्भिक चरणों में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और बाद में फिर यही मील का पत्थर साबित हो जाता है | अतः दरभंगा जैसे शहर में इस तरह का आयोजन ही करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है |

सभी अतिथियों, मीडिया कर्मियों, फिल्म निदेशकों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए दरभंगा फिल्म क्लब के संयोजक ललित कुमार झा ने कहा कि इस चार दिवसीय समारोह में कुल 40 फिल्मों का प्रदर्शन होगा | इस समारोह प्रदर्शन हेतु आये हुए 575 कुल 40 फिल्मों का चयन स्क्रीनिंग हेतु किया गया है | पूरा समारोह तीन केटेगरी में बंटा है | पहले दिन क्षेत्रीय फिल्म, दुसरे दिन राष्ट्रीय फिल्म एवं तीसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन होगा | चौथे दिन स्कूली  बच्चों के बीच लेख एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा |
समारोह की शुरुआत मैथिलि फिल्म ‘ललका पाग’ से हुई जिसके निर्देशक प्रशांत नागेन्द्र एवं निर्माता रत्नेश शाह हैं | इसके बाद अंगिका भाषा में बनी फिल्म ‘ख़ामोशी’ की स्क्रीनिंग की गयी जिसके निर्माता/निर्देशक अमरेश कुमार सिंह एवं अनुज कुमार रॉय है | समारोह का समापन ‘डांस’ नामक फिल्म से किया गया | यह एक डाक्यूमेंट्री फिल्म है हिंदी भाषा में बनी इस फिल्म के निदेशक अमरेश कुमार सिंह एवं नियाती सेंगर हैं |

इस समारोह में आज की स्क्रीनिंग हुई फिल्मों के निदेशक तथा फिल्म एवं मीडिया क्षेत्र से जुड़े कई हस्तियाँ मौजूद रहे | मैथिलि की सुप्रसिद्ध कलाकारा सुधा झा ने कहा कि “मैं पहली बार इस फेस्टिवल में आई हूँ और मिथिलांचल में इस तरह के आयोजन पर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ” |

समारोह का मंच संचालन करते हुए दरभंगा फिल्म क्लब के प्रबंधक एवं प्रवक्ता अमन अभिषेक श्रीवास्तव ने अपने उदघोषण से दर्शकों का दिल जीतते हुए पूरे समारोह की विस्तृत रूप-रेखा सामने रखी |

समारोह के अंत में दरभंगा फिल्म क्लब के संस्थापक सह चेयरमैन मेराज सिद्दीकी ने सभागार में उपस्थित सभी का धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए कहा कि ‘मैं पूरे मिथिलांचलवासी का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस दिशा पहल करने की प्रेरणा दी साथ ही समय समय पर अपेक्षित उत्साह वर्धन किया | इस दौरान समस्त बिहार वासियों को इस फेस्टिवल में आकर इसे सफल बनाने हेतु अनुरोध किया | उल्लेखनीय है कि इस फेस्टिवल आम लोगों के लिए भी प्रवेश निःशुल्क है | “यह फेस्टिवल मिथिला के फिल्मों के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान देते हुए इसे सकारात्मक दिशा प्रदान करेगी” | यह बात फेस्टिवल के तकनिकी सलाहकार रंजित कुमार झा ‘राजू’ ने कही |

समारोह में मौके पर ज़फर आलम, नुनु झा, शशांक अमरजीत, प्रणव आदि उपस्थित थे |

Popular posts from this blog

Importance of Film Festivals in Society